Philosophy Optional
हमारी कक्षाओं की गुणवत्ता का आकलन इसी बात से किया जा सकता है कि मूलत: हिंदी माध्यम में पढ़ाने के बावजूद हमारी कक्षा में लगभग 20 % से 30% विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम के होते हैं जो अंग्रेजी माध्यम के प्रति श्रेष्ठ संस्थानों से पढ़ने के बाद भी हमारी कक्षाये करने के लिए आते हैं |
2011 के बाद से सिविल की परीक्षा प्रणाली में बदलाव आने के बाद के दौर में हमारा संस्थान हिंदी माध्यम में कक्षा कार्यक्रम से सर्वाधिक परिणाम देने वाला संस्थान रहा है।हम अपने सफलता परिणामों में भारत के कुछ प्रतिष्ठित संस्थानों की तरह साक्षात्कार के लिए संस्थान में आए विद्यार्थियों को फोटो छाप कर सफलता का दावा नहीं करते है बल्कि केवल उन्हीं विद्यार्थियों का फोटो और परिणाम छापते हैं जिन्होंने हमारे संस्थान से किसी न किसी प्रकार के कक्षा कार्यक्रम में हमसे सहयोग लिया है। हमारे संस्थान को अब तक हिंदी माध्यम में पिछले 9 वर्षों में 3 वर्ष हिंदी माध्यम की सर्वोच्च रैंक देने का गौरव प्राप्त है।